लखनपुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई की बैठक संपन्न, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
लखनपुर – श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई की आवश्यक बैठक गत दिनों सांझा चूल्हा ढाबा में आयोजित हुई संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लखनपुर के तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर माह के प्रथम सप्ताह में बैठक करने सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करते हुए उपस्थित पत्रकारों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। साथ ही लखनपुर बस स्टैंड में पत्रकारों के लिए एक दुकान आवंटित करने सहित पत्रकार भवन निर्माण कराए जाने नगर अध्यक्ष व सीएमओ को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंज बिहारी गुप्ता, मुन्ना पांडे, सुरेश साहू, शमीम खान, दिनेश बारी, अशफाक खान, प्रताप सिंह , हाशिम खान ,अमित बारी, प्रिंस सोनी ,मनोज कुमार ,जानिसार अख्तर मौजूद रहे।