लंबे समय से फरार पांच वारंटीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा रिमांड पर
लखनपुर । लखनपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पांच स्थाई व गिरफ्तारी वारंटीयो को 30 अगस्त दिन सोमवार को ग्राम कोरजा, तराजू ,अमदला, गोरता से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी वारंट अपराध क्रमांक 228/16 धारा 304 (ए )राजेश कुमार सिंह पिता बृजलाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गोरता , गिरफ्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 1741 बटा 18 धारा 294 506 323 34 राम गोंड़ पिता स्वर्गीय बालम साय उम्र 26 वर्ष निवासी अमदला, गिरफ्तारी वारंट केस नंबर 1632/15 धारा 506 323 427 326 महेंद्र सिंह पिता पतराम सिंह गोंड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोरजा, स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 1951/2014 धारा 341 294 506 323 राजू उर्फ राजेश्वर सिंह पिता शिव प्रसाद सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी तराजू स्थाई वारंट अपराध क्रमांक 2253 बटा 11 धारा 294 323 506 परसोत्तम पिता देव कुमार केवट उम्र 34 वर्ष ग्राम कोरजा घुमका पारा थाना लखनपुर निवासी जो लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे लखनपुर नव पदस्थ थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने टीम गठित कर लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियो को 30 अगस्त दिन सोमवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता रामचंद्र सिंह यादव प्रधान आरक्षक बोधन सिंह औरतें इंद्रदेव भगत मुक्ति लाल तिर्की आरक्षक अजय शर्मा, रविंद्र साहू, दिलसुख लकड़ा, देवेंद्र सिंह ,सुखना सिंह, गौरव सिंह, सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।