कोरबा
नशे में धुत्त कार चालक ने बैल को मारी ठोकर,फिर हुआ हादसे का शिकार,परियोजना अधिकारी की है कार
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा । बीती रात शराब के नषे में बुरी तरह धुत्त एक कार चालक सुभाष ब्लाॅक ईलाके में बैल को ठोकर मारते हुए एक दुकान से भिड़ा। हादसे के दौरान बैल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुकान का चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वाहन से हादसा हुआ है उस पर परियोजना अधिकारी का नंबर प्लेट लगा हुआ है। इस लिहाज से कार के सरकारी होने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया,कि रात करीब दो बजे हादसा हुआ है। इस दौरान चालक शराब के नषे में बुरी तरह मदहोष था। लोगों ने बताया,कि यह हादसा अगर दिन के वक्त हुआ होता किसी इंसान की जान भी जा सकती