कोरबा
बालको पुलिस ने हरेली त्यौहार में सरपंच और किसानो को नारियल भेंट कर किया सम्मान
छत्तीसगढ़ लोक परंपरा का पर्व हरेली गांव से लेकर शहरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। किसान परिवार अपने घरों में गाय-बैलों की पूजा कर छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी का भोग लगाकर अच्छी फसल की कामना कर रहे है। प्रदेश का पहला त्यौहार को यादगार बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने नई परम्परा की शुरूवात की है। जिसमें जिले भर के थाना चौकी के पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में गांव के सरपंचो के घर जाकर उन्हें नारियल भेंट कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बालको पुलिस ने बेला, दोन्दोरो, सोनपुरी, अजगर बहार , माखुर पानी, धनगांव, चुईया ,गढकटरा ,भटगांव जाकर सरपंचो से भेंट कर उन्हें नारियल देकर सम्मानित किया है।