कटघोरा पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार…21 सौ रुपये नगदी बरामद
कटघोरा कोरबा जिले में जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर तथा SDOP रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी कर कार्यवाही की जा रही है. कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा पुलिस टीम को कटघोरा के तहसीलभाठा में 52 पत्तियों के आशिकों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बरगद के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को एक साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन जुआरियों से कैश 21 सौ रुपये नगदी बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कटघोरा के तहसिलभाठा इलाके में बावन परी के आशिक सक्रीय हैं. जो लगातार यहां आसपास में जुआ खेल रहे हैं.. इसके बाद कटघोरा थाना की पुलिस टीम ने दबिश देकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से करीब 2 हजार 1 सौ रुपए कैश जब्त किया है।
बहरहाल पुलिस ने इन 6 जुआ के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.बता दें कि पुलिस को लगातार जिले में जुआरियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिल रही है।