जशपुर

‘नींद में अफसर’ शीर्षक से छपी खबर के बाद प्रधानमंत्री सड़क विभाग जागा सांसद गोमती साय ने उच्चाधिकारी को लगाई कड़ी फटकार फटकार के बाद गड्ढों में मरहम पट्टी लगाने का काम शुरू

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
शनिवार पत्थलगांव से महादेव टिकरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पहुच मार्ग की जर्जर और बड़े बडे गड्डों की खबर पे जब विभाग कुछ नही करना चाहा तो सांसद गोमती साय के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के ई ई को खूब फटकार लगाते हुए जल्द ही शहर से सटे इस सड़क के गड्डों को भर कर चलने लायक बनाने कहा ये बात सांसद प्रतिनिधि अंकित बंशल ने हमे बताया कि विभाग महादेव टिकरा सड़क पहुच मार्ग के सड़क के गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए गए थे जिस पर पीएमजेएसवाई विभाग नींद ने जागते हुए आनन फानन में शनिवार को सड़क के गड्डों को भरना शुरू किया अब जाकर उन सड़को में चलने वाले लोगो को थोड़ी राहत मिल संकेगी जिस तरह शहर से सटे होने के बाद भी इन विभागों का अपने सड़कों के प्रति इस तरह की उदासीनता पूरी तरह गैर जिम्मेदारी की तरफ इशारा करती है। हमने महादेव टिकरा सड़क की जर्जर हालत को प्रमुखता से दिखाते हुए खराब एवं जर्जर सड़क से कभी भी दुर्घटना घटने की आसंका ब्यक्त करते इन सड़कों को चलने लायक बनाने की बात कही थी।
जबकि शासन की तरफ से इन विभागों को सड़को को चलने लायक बनाये रखने के स्पस्ट आदेश होते है। पर विभाग ही जब अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर ले तो फिर इन सड़कों के खराब होने के बाद इसी तरह बड़े बड़े गडढे होना लाजमी है। जिस तरह लोगो को अब हर छोटे से लेकर बड़े कार्य के लिए उच्च अधिकारी और बड़े बड़े नेताओ तक बात पहुचानी पड़ रही है। इससे ये कहना सही होगा कि सबन्धित विभाग का अपना कार्य है। आखिर वे खुद ही कार्य को पूरा क्यो नही करते ये सोचने वाली बात है। जिसे अब नही तो आने वाले दिनों में उच्च पदों पे बैठे अधिकारी और बड़े नेताओ को विचार करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button