जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक प्राचार्य सहित 15 शिक्षक एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी
अम्बिकापुर / जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने शुक्रवार को अम्बिकापुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारी सहित एक प्राचार्य को भी कर्तव्य में लापरवाही के कारण कारण बताओ सूचना जारी किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करजी में दोपहर 12 बजे तक व्याख्यता एलबी श्री ए.एच.मंसूरी, श्री विकास दुबे, श्रीमती दिव्या दुबे, श्रीमती सुजाता कुशवाहा, श्रीमती रूही कश्यप, श्रीमती पूजा शर्मा, श्री संतोष सिंह, सहायक शिक्षक एलबी श्री विरेन्द्र कुशवाहा, सहायक ग्रेड-02 श्री हेमनारायण सिंह, श्रीमती सरोज तिर्की तथा स्वीपर श्रीमती निर्मला नायक अनुपस्थित थे जिन्हें कारण बताओ सूचना जारी किया गया। विद्यालय पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने तथा शिक्षकों को मनमाने रवैया के लिए प्रथम दृष्टया प्राचार्य को जिम्मेदार मानते हुए संस्था के प्राचार्य श्री आर.एल.कश्यप को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। शासकीय प्राथमिक शाला करजी के निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा सिंह अनुपस्थित पाई गयी। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजी में भृत्य श्री ज्वाला मुण्डा, श्रीमती अनिता भगत तथा श्रीमती बुढ़गी बाई बिना किसी सूचना के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया।