ग्राम तुंगा में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुंगा खास में 9 जुलाई से 10 जुलाई की सुबह 5:00 बजे के दरमियानी 22 वर्षीय युवक ने इमली के पेड़ में प्लास्टिक रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के मुताबिक किसुन सिंह पिता देवनंदन सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम तुंगा निवासी रायपुर में कार्य किया करता था जो अपने घर आया हुआ था। किशन सिंह 9 जुलाई को रायपुर जाने के लिए अपने पिता से पैसा मांगा । जिसके बाद पिता देवनंदन सिंह ने अपने पुत्र किसुन सिंह को रायपुर जाने के लिए 15 सो रुपए दिए। पैसा देने उपरांत घर के सभी सदस्य खेत पर कार्य करने चले गए परिजन घर वापस आकर देखे तो किशन सिंह घर पर नहीं था उन्हें लगा कि पुत्र किसुन सिंह रायपुर चला गया है। 10 जुलाई की सुबह 5:00 बजे युवक के पिता देवनंदन सिंह बैल चलने के लिए छोड़ने जा रहे थे इसी दौरान देखा कि घर के बाड़ी के पीछे इमली के पेड़ में किसुन सिंह प्लास्टिक रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना की सूचना शिवनंदन सिंह पिता बट्टू राम कंवर ने 10 जुलाई दिन शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे लखनपुर पुलिस को दी लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत, आरक्षक 248 सुखना राम सक्रिय रहे।