उदयपुर वन परिक्षेत्र में तेंदुए का आतंक , ग्राम खुझी में तेंदुए के हमले से घायल बैल की मौत, गांव में दहशत
उदयपुर:- वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम खुझी के जोगी दरहा जंगल में मवेशियों के चरने के दौरान 25 जून की दोपहर 3:00 बजे करीब जंगल से अचानक तेंदुआ निकला और गोविंद आत्मज रामदयाल के बैल के गर्दन को पकड़ लिया तथा पैर व पेट को पंजे से जकड़ लिया और बैल के ऊपर झूल गया ।
जंगल में मवेशी चरा रहे लोगों ने तेंदुए को किसी तरह आवाज लगाकर पत्थर मारकर बैल को उस वक्त तेंदुए के कब्जे से मुक्त कराया, मवेशी को घर तक किसी तरह लेकर आये। गर्दन और पेट में गंभीर चोट की वजह से सायं 5:00 बजे बैल की मौत हो गई। तेंदुए के द्वारा बैल पर हमले से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्राम खुझी के बीट गार्ड राजेश राजवाड़े ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत मवेशी के शरीर पर तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए हैं लोगों ने उसे देखा है। लोगों को जंगल से दूर रहने की सलाह दी गई है मुनादी कराकर आसपास के गांव के लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है ।
उदयपुर:- वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम खुझी के जोगी दरहा जंगल में मवेशियों के चरने के दौरान 25 जून की दोपहर 3:00 बजे करीब जंगल से अचानक तेंदुआ निकला और गोविंद आत्मज रामदयाल के बैल के गर्दन को पकड़ लिया तथा पैर व पेट को पंजे से जकड़ लिया और बैल के ऊपर झूल गया ।
जंगल में मवेशी चरा रहे लोगों ने तेंदुए को किसी तरह आवाज लगाकर पत्थर मारकर बैल को उस वक्त तेंदुए के कब्जे से मुक्त कराया, मवेशी को घर तक किसी तरह लेकर आये। गर्दन और पेट में गंभीर चोट की वजह से सायं 5:00 बजे बैल की मौत हो गई। तेंदुए के द्वारा बैल पर हमले से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्राम खुझी के बीट गार्ड राजेश राजवाड़े ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत मवेशी के शरीर पर तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए हैं लोगों ने उसे देखा है। लोगों को जंगल से दूर रहने की सलाह दी गई है मुनादी कराकर आसपास के गांव के लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है ।