जिले के साथ पत्थलगांव में लॉकडाउन की वजह से सड़कें रही सुनी स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लॉकडाउन में घूमने वालों पर चलाया डंडा बेपरवाह लोगों को समझाइश देकर मौके पर छोड़ा
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । जिले में इस बार कोरोना कहर बनकर टूट रहा है।शहरी क्षेत्र तो शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना लोगो को तेजी से संक्रमित कर रहा है ।कई गाँव ऐसे है जहाँ के अधिकांश लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए है । इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज से जिले को कम्प्लीट लॉक डाउन करने का फैसला लेना पड़ा । जसपुर कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा लिए गए संपूर्ण लाकडाउन जो 10 तारीख से लेकर 18 तारीख तक लगाया गया है जिसके लिए कल ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मुनादी करवा दी गई थी जिसके मद्देनजर नागरिकों ने घरों पर ही रह कर अपने आप को सुरक्षित करने एवं कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए कमर कस ली है ।आज सुबह से ही पत्थलगांव पुलिस एसडीओपी, थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ सड़कों पर घूम घूम कर लगातार ही बेवजह घूमने वालों पर डंडा चलाया एवं समझाइश देकर मौके पर छोड़ा गया।
पत्थलगांव के नागरिकों ने सप्ताह भर के लाकड़ाउन को सख्त से सख्त किए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन से भी अपील की है ।वही हर संभव मदद के लिए भी स्थानीय प्रशासन के साथ हाथ में हाथ मिला कर सहयोग की बात कही जा रही है ।कोरोनावायरस का प्रकोप इतना तेजी से फैल रहा है की नागरिक के मन में भय व चिंता की लकीरें स्पष्ट नजर आ रही है। आज पूरा शहर की सड़कें सुनी दिखाई पढ़ रही थी जहां इक्का-दुक्का लोग ही बेपरवाह सड़कों पर नजर आए जिन पर पुलिस का डंडा चलता हुआ दिखाई दिया ।नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से लगातार ही आज की तरह की जा रही शक्ति को लगातार दोहराने के लिए भी बातें कही है अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे lock-down की धज्जियां उड़ने से कोई नहीं रोक सकता एवं बेपरवाह लोगों की वजह से पुनः नागरिकों को कोरोनावायरस की इस जंग में लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।