लखनपुर
2 दिनों से लापता 19 वर्षीय युवती का शव जंगल में फांसी के फंदे में झूलते मिला मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला निवासी 19 वर्षीय युवती का शव चिन्द्रा जंगल के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका फिलो तिर्की पिता शिरिल तिर्की जो 9 अप्रैल की दोपहर से घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। शाम तक युवती अपने घर नहीं आई। जिस पर परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की 11 अप्रैल दिन रविवार को ग्राम तीरकेला के चिन्द्रा बोग्रा जंगल में 19 वर्षीय फिलो तिर्की का शव पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता मिला। घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई। कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।