लखनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना में नाबालिग युवक ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा लेजाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां लखनपुर पुलिस ने नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कटकोना निवासी नाबालिक युवक ने अपने ही गांव के नाबालिक युवती को 12 फरवरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिक युवती के पिता ने अपनी नाबालिक बेटी की पतासाजी की गई परंतु कुछ पता नहीं चला जिस पर नाबालिक युवती के पिता ने नाबालिक युवती को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का रिपोर्ट 23 मार्च को लखनपुर थाने में दर्ज कराया था।जिसके बाद लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए नाबालिक युवती के पतासाजी में जुटी हुई थी । पतासाजी के दौरान 11 अप्रैल को लखनपुर पुलिस ने ग्राम कटकोना निवासी नाबालिग युवक व युवती को बरामद किया जिसके बाद नाबालिक युवती को परिजनों को सुपुर्द किया गया साथ ही धारा 363,366,376,पॉस्को एक्ट 4,5,(ठ)6, के तहत दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकान्त सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश चंद् मिंज, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, समर बहादुर सिंह ,अजय शर्मा सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।