चोरी के कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त, 1 गिरफ्तार
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर : सोमवार 05 अप्रैल को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि कोयला से भरा एक पिकप वाहन पटना (कटकोना) की ओर से मांजा की ओर जा रही है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस टीम मुखबीर सूचना की सूचना के आधार पर ग्राम मांजा में कोयला लोड़ पिकप वाहन को घेराबंदी कर रोकवाया गया, वाहन चालक जितेश मिश्रा पिता मिथला प्रसाद मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी पटना, थाना पटना, जिला कोरिया से पूछताछ कर कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, पिकअप में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर पिकअप क्रमांक सीजी 16 सीएम 4845 में लोड करीबन 2 टन कोयला कीमत करीब 12 हजार रूपये एवं पिकप वाहन कीमत 5 लाख रूपये का जप्त कर आरोपी जितेश मिश्रा के विरुद्ध इस्तगाशा क्रमांक 3/21 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, आरक्षक संतोष ठाकुर, दीपक यादव, रविशंकर साहू, शिवकुमार सिंह, अनुज यादव, सैनिक नरेंद्र साहू व सम्मत सिंह सक्रिय रहे।