पानी की बून्द-बून्द के लिए परेशान, दनौली के ग्रामीण

लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान:- गर्मी का मौसम अभी ठीक से प्रारम्भ भी नही हुआ है और ग्रामीणों को पेयजल की चिंता सताने लगी है। हाल यह है कि लोग कुएं, ढोढ़ी व तालाब की दूषित पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। विदित हो कि इन दिनों भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दनौली के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, यहाँ के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए लम्बी दूरी तय करने को भी मजबूर हैं। पीएचई विभाग द्वारा ग्रामवासियों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पेयजल मुहैया कराई जा रही थी जो गर्मी के दस्तक देते ही सूखने लगे हैं ,विभाग द्वारा लगाए गए सोलर से शिर्फ़ नाम मात्र का ही पानी ग्रामवासियों को मिल पा रहा है। ग्राम दनौली के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गावँ में तीन सोलर सिस्टम लगाया गया है जिसमें से दो खराब पड़ा हुआ है मात्र एक सोलर सिस्टम ही चालू है वह भी कब खराब हो जाये नही कह सकते। लोगों के बताए अनुसार घनी आबादी होने के कारण एक सोलर सिस्टम से लोगों की जल आपूर्ति नही हो पाती है, सुबह होते ही लंबी-लंबी कतारें यहाँ देखी जा सकती है।
इस संबंध में पीएचई विभाग के ई एस. बी. सिंह ने तत्काल मौके पर कर्मचारी भेजकर सोलर सिस्टम को सुधरवाने की बात कही है।