सूरजपुर

कलेक्टर महादेव कांवरे, एसपी बालाजी सोमावार, जिला सीईओ के एस मंडावी पहुचे पत्थलगांव शहर के बदहाल ट्रैफिक में फंसे आला अधिकारी…

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव । जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में पटवारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आप सब किसी भी काम मे लापरवाही न बरते आकस्मिक मृत्यु होने पे शाशन से मिलने वाले मुवायजो के लिए जल्द से जल्द जांच कर प्रशाशन को अवगत कराने कहा एसपी बालाजी ने कहा कि अवैध फोन कालो से सावधानी बरतने कहा लोगो को जागरूक करने भी कहा किसी तरह आये फोन पे आधार नम्बर या बैंक सबंधी खाता नम्बर पासवर्ड ओटीपी को साझा न करने की बात कही आप लोग खुद भी जागरूक हो और अन्य लोगो भी जागरूक करने की बात कही।
खबर का असर
रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में नन्दन झरिया पुलिये के रेलिंग के टूटे होने एवं पुलिये में मिट्टी जमीं होने के सवाल पे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के जिम्मेदारी से काम करने की बात कहते हुए एसडीएम योगेंद्र श्रीवास से नन्दन झरिया पुल का सयुक्त निरीक्षण कर जल्द प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

नन्दन झरिया पुलिया की रेलिंग पूरी तरह टूटी हुई

शहर में रोजाना हो रही ट्रैफिक जाम की बात पे उन्होंने ये कहते हुए की जब तक शहर के लिए बाई पास सड़क न बन जाए तब तक कुछ कर पाना सम्भव नही है। वही सड़को में बड़ी गाड़ियों के खड़े करने से ट्रैफिक ब्यवस्था और ज्यादा विकराल रूप से लोगो को परेशान करने की बात कहने पे कलेक्टर सर ने एसपी सर से सड़कों पे गाड़ियों के खड़े करने पे कारवाही करने की बात कही।

जिला के आला अफसर भी ट्रैफिक में फंसे

कलेक्टर, एसपी, सीईओ जब पत्थलगांव रेस्टहाउस से अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हुए तो जशपुर रोड में पुलिस थाने के पास ही ट्रैफिक में फंस गए सायरन बजती रही तब जाकर कुछ देर में जिला प्रशाशन और स्थानीय प्रशाशन के आला अधिकारियों के जाने के लिए रास्ता मिल पाया जिस पर अस्पताल के पास ही पुनः ट्राफिक ब्यवस्था के बारे में हमने कलेक्टर और एसपी सर से बात कर पूछा कि सर देखा आपने इसी तरह रोजाना बीसियों बार इसी तरह सड़कें जाम होती रहती है। जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ट्रैफिक में फंसने के बाद निकलते हुए जिले के आला अफसर

ट्रैफिक में फंस कर निकलने के बाद अस्पताल के पास से ही हमने अस्पताल में में चल रहे रंग रोगन और रिपेयरिंग कार्यो में अस्पताल के बेड और सामानों को ठेकेदार के द्वारा यूज करने की जानकारी देते हुए उन सामानों को दिखाया जिसे शाशन मरीजो के लिए उपलब्ध कराती है। और उन सामानों को लापरवाही पूर्वक यूज कर खराब किया जा रहा है। मरीजो के बेड को पुताई करने के लिए यूज किया जा रहा है। मरीजो को बेड और अन्य जरूरी सामानों की पूर्ति अस्पतालो में रहते हुए पूर्ति। नही की जाती है। पर अन्य कामो में शासकीय सामानों को बर्बाद करने आसानी से उपलब्ध हो रहे है जिससे अस्पताल प्रशाशन के ऊपर भी अनेक सवाल उठ खड़े होते है। इन बातों पे कलेक्टर ने एसडीएम से सभी सामानो के रखरखाव के लिए अस्पताल प्रशाशन को कड़ा निर्देश देने कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button