सूरजपुर

उखड़ने लगी पीएमजीएसवाई की सड़क, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

राकेश पाठक हिन्द शिखर ब्यूरो सूरजपुर :-  मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर प्रतापपुर- भैयाथान मार्ग से रजबहर बस्ती तक सड़क नवीनीकरण का कार्य किया गया है। इस नवीनीकरण के द्वारान लोगों में आवागमन के लिए अच्छी सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रही है। पीएमजीएसवाई के तहत लगभग पांच वर्ष पूर्व इस मार्ग को लाखों की लागत राशि से डामरीकरण कराया गया था। समय -समय पर देख रेख न होने के वजह से यह मार्ग जर्जर हो गया। जिसे नियमानुसार विभाग द्वारा ठेकेदार को पुनः लगभग 12 लाख लागत राशि से 1.7 किलोमीटर का नवीनीकरण कार्य कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई । जिसे लगभग पुर्ण भी किया जा चुका है। पर ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण न कराने के वजह से यह सड़क अभी से ही उखड़ना प्रारम्भ हो गया है। रजबहर के ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराए जाने को लेकर कुछ लोगों ने निर्माण के द्वारान विरोध भी किया, जिसे देखते हुए ठेकेदार ने कुछ स्थानों का सुधार भी कराया ,पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निर्माण के नियम के बारे में ज्यादा जानकारी नही होने के कारण वे बहुत ज्यादा विरोध नही कर पाए और इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने गुणवक्ताहीन सड़क निर्माण करा दिया।

क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी

इस संबंध में जिनके संरक्षण में यह निर्माण हुआ है, ऐसे सबइंजीनियर श्याम मरकाम से बात की गई जिन्होंने कहा कि मैं निर्माण प्रारम्भ के दौरान रजबहर गया था। निर्माण पूर्ण होने पर नही गया हूँ, हो सकता है ठंढ के वजह से सड़क उखड़ा हो। सड़क निर्माण में कुछ कार्य अभी बाकी है ,पूरी जानकारी निर्माण देखने के बाद ही बता पाऊंगा। वहीं
पीएमजीएसवाई के ई. सोहन चंद्रा ने तत्काल मौके पर अधिकारी भेजकर सड़क निर्माण की जाँच कराने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button