संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पूजा अर्चना कर शौर्य पुलिस पेट्रोल पम्प का किया भूमिपूजन, सूरजपुर न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुल रहा पुलिस का पेट्रोल पम्प
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर । शनिवार 27 फरवरी 2021 को संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुलने वाले एचपीसीएल कंपनी का शौर्य पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष के.के.अग्रवाल की मौजूदगी में शिलालेख का अनावरण कर विधिवत् पेट्रोल पम्प का भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने भूमिपूजन के बाद पुलिस अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने बताया कि 2 माह के भीतर पेट्रोल पम्प चालू करने की योजना है। काम पूरा होने के बाद इसका संचालन पुलिस के द्वारा किया जाएगा। एक साथ डीजल और पेट्रोल की बिक्री पम्प से चालू होगी। पम्प से पुलिस के साथ आम लोगों को भी पेट्रोल डीजल बाजार दर पर मिलेगा। पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, यातायात प्रभारी आर.सी.राय] चैकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, ठेकेदार विनोद सिंह, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।