जशपुर

किलकिला मंदिर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य शोभायात्रा

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । पत्थलगांव के समीप स्थित प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम में निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पत्थलगांव शहर जशपुर रोड से भव्य शोभायात्रा का निकाली गई मांगलिक वस्त्र धारण किए महिलाएं जलकलश शिरोधार्य कर भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। बैंड धार्मिक धुनों वे सभी लोग थिरक रहे थे मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। आकर्षक जीप को बग्गी का रूप दिया गया था जिसमे किलकिलेश्वर महाराज बाबा कपिलदास मुनि विराजमान थे। जी भक्तगण को प्रसाद का वितरण कर रहे थे किलकिला के किलकिलेश्वर मन्दिर के पास ही महाकूल समाज के द्वारा भब्य श्री राधाकृष्ण मन्दिर का निर्माण कराया गया है। जिसे महाकुल समाज के द्वारा बीते तीन वर्षो से बनाया जा रहा था जिसके पूरी तरह बन जाने कब बाद उस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पत्थलगांव से एक भब्य शोभायात्रा निकाल कर किलकिला के लिए निकले काफी संख्या में लोगो का हुजूम जो काफी बड़ी लाइन में दिखाई दे रही थी दिनांक 20 फरवरी दिन शनिवार को मण्डप प्रवेश देवता का आह्वान धान्याधिवास अन्नाधिवास अग्नि स्थापना के साथ 3 बजे उध्दव दास महराज के द्वारा प्रवचनदजया जाएगा


रविवार को पूजन, हवन, प्राण, प्रतिष्ठा, अपराह्न 3 बजे उध्दव महराज के द्वारा प्रवचन के साथ रात्रि में अखण्ड विष्णु नाम यज्ञ 4 प्रहर होगा।
सिन सोमवार वास्तु पूजन प्रतिष्ठा ध्वजारोहण स्थापना, पुर्णाहुति प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है। इसके लिए छतीसगढ़ महाकुल समाज ने पूरी तरह तैयारी पूर्ण के चुकी है। महाकुल समाज एवं अन्य समाज से एवं गाँव गाँव से लोगो को आकर इस धार्मिक काम मे सम्मिलित होने कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button