जनजाति गौरव समाज की बैठक प्रतापपुर में हुआ संपन्न
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान । जनजाति गौरव समाज की बैठक प्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम शिवपुर के शिवमंदिर प्रागण में सम्पन्न हुआ ।
उक्त बैठक के दौरान प्रतापपुर विधानसभा में जनजाति गौरव समाज के गठन के सम्बंध में चर्चा किया गया। यह बैठक जनजाति गौरव समाज के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, लघु वनोपज के जिलाध्यक्ष रामसियाचन व देवपाल पैकरा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जनजाति गौरव समाज जनजातियों की शैक्षणिक सामाजिक स्तर को उन्त्रत करने के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्य कर रहा हैं साथ ही जनजाति गौरव विभूतियों के संदेश को समाज मे फैलाने का कार्य कर रहा हैं। जिस प्रकार राममंदिर निर्माण के लिए गाँव-गाँव से राम नाम से लिखी ईटें भेजी गई थी। उसी प्रकार गौरव जनजाति समाज के द्वारा घर-घर से सहयोग निधि लेकर राममंदिर निर्माण के लिए भेजी जाएगी।
इस अवसर पर परमानंद पैकरा, सुख सागर राम, राम कुमार सिंह ,समय प्रताप सिंह ,राम सिंगार बैगा ,रामदास सांडिल ,हरिलाल ,दारासिंह ,श्रीराम , पैकरा ,हेमंत राम पैकरा ,सदानन्द पैकरा ,गणेश सिंह ,सहित अन्य उपस्थित हुये।