गुम नाबालिक बालक का शव कुएं में मिला , गोताखोरो व पुलिस ने काफी प्रयास के बाद बच्चे का शव किया बरामद

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव।
कल दिनांक 15 2 2021 को ग्राम सेंदरी बाहर मुड़ापारा का नाबालिग बालक रुस्तम नागवंशी उम्र करीब 5 वर्ष खेलने के लिए घर से निकला था दोपहर करीब 12:00 बजे के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया जब कोई पता नहीं चला तो आज दिनांक 16 2021 को प्रातः 10:00 बजे थाना पत्थलगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराए जिस पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 45/21 धारा 363 भादवि कायम कर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा कर श्रीमान एसडीओपी महोदय तथा थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ पतासाजी करने पर पता चला कि गुम बालक रुस्तम नागवंशी कल अपने मित्र अरविंद के साथ बतुरा खाने खेत तरफ गया था जहां डिब्बे से खेत के किनारे बने कुआं से पानी निकाल रहा था जिस दौरान गुम बालक रुस्तम नागवंशी कुएं में गिर गया था कुएं की गहराई तथा पानी बहुत ज्यादा होने से गोताखोर टीम जसपुर से बुलवाया गया सुबह करीब 10:00 बजे से पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था शाम करीब 4:00 बजे गोताखोर टीम द्वारा बालक का शव कुएं से बरामद किया गया।।