तेज आंधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश

राकेश पाठक , भैयाथान:- मंगलवार दोपहर मौसम ने अचानक ही अपना मिजाज बदला और आस-पास के क्षेत्र में आँधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। अभी बीते कुछ दिनों से लोगों में ठंड का अहसास होना कम हो गया था ,पर अचानक हुये इस बारिश ने फिर से ठंढी बढ़ा दी है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे जो दोपहर 1 बजते ही तेज आंधी तूफान से साथ बरसने लगे।
विधुत व्यवस्था हुई ठप
अचानक हुए तेज आंधी तूफान व बारिस के कारण क्षेत्र के बिजली व्यस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ा। मंगलवार दोपहर से ही बिजली की सेवा बंद हो गयी थी जो शाम तक बहाल नही हो पायी। घंटो से बिजली बंद होने के कारण लोगों को पेय जल जैसे मूल- भूत व्यवस्था के लिए परेशानियों से भी गुजरना पड़ा। विधुत विभाग के ए.ई. लोकनाथ नेताम ने बताया कि तेज आंधी तूफान व बारिस के कारण 33 केव्ही फाल्ट हो गया है जिसे जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।