अन्तर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश जशपुर पुलिस एवं मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयास से अपहृता बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
13-02-2021 को प्रार्थी ने – तपकरा उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 12-02-2021 को उसकी पत्नी को आरोपीगण राजकुमारी और उसका पति अखिलेश बहला फुसलाकर बेचकर दूसरी जगह शादी करा देने के लिये ले गये हैं की रिपोर्ट पर तपकरा में अपराध क्रमांक 27/2021 धारा 370 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया । पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से. ) के दिशा – निर्देशन में सायबर सेल जशपुर के सहयोग से अपहृता एवं आरोपियों का मोबाईल नंबर का लोकेशन लेकर तत्काल छतरपुर ( मध्यप्रदेश ) के पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीओपी तथा थाना प्रभारी से लगातार संपर्क कर जिला छतरपुर के थाना प्रभारी बमनौरा एवं उनके स्टॉफ के द्वारा अपहृता तथा आरोपियों के मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपहृता को बरामद कर एवं आरोपीगण- राजकुमारी सिदार पति अखिलेश यादव उम्र 23 वर्ष जाति गोड़ निवासी बकस्वाहा छतरपुर ( मध्यप्रदेश ) मायका ग्राम – बरकसपाली तपकरा जिला जशपुर , अखिलेश यादव पिता गुईहरी यादव उम्र 25 वर्ष जाति अहिर निवासी बकस्वाहा छतरपुर ( मध्यप्रदेश ) को हिरासत में लिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के आदेशानुसार जशपुर से स.उ.नि. चन्द्रप्रकाश सिंगार , | आरक्षक सुभाष पैंकरा , आरक्षक दीपक बंजारे , महिला आरक्षक शांति लकड़ा की एक टीम बनाकर थाना बमनौरा जिला – छतरपुर ( म.प्र . ) अपहृता एवं आरोपियों को लेने भेजी गई है । वर्तमान में जशपुर पुलिस टीम एवं छतरपुर ( म 0 प्र 0 ) पुलिस के संयुक्त प्रयास से अपहृता को बरामद कर आरोपियान राजकुमारी सिदार पति अखिलेश यादव उम्र 23 वर्ष जाति गोड़ निवासी बकस्वाहा थाना बकस्वाहा | जिला – छतरपुर ( म 0 प्र 0 ) मायका ग्राम बरकसपाली थाना – तपकरा जिला जशपुर , 2. अखिलेश यादव पिता गुईहरी यादव उम्र 25 वर्ष जाति अहिर निवासी बकस्वाहा थाना – बकस्वाहा जिला – छतरपुर ( म 0 प्र 0 ) को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है । प्रकरण विवेचना में है ,।