32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत चौकी प्रभारी ने दी लोगो को समझाइश
राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर :- सूरजपुर जिले के बसदेई बाजार में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। इस अवसर पर बसदेई चौकी प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने लोगों को समझाइस देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् लोगों को सुरक्षित आवागमन के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया जा रहा है, हम सभी की जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। यातायात नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए बनाए गए है, इनके पालन से हमारी सुरक्षा होती है। उन्होने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट और बिना शराब पीये वाहन चलाने की बात कही, उन्होने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक संस्थानों एवं व्यवसायिक संस्थानों में यातायात संबंधी संकेतों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने फ्लैक्स होडिंग, बैनर पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार भी किए जाने की बात कही। इस दौरान चौकी स्टॉप सहित क्षेत्रवासी उपस्थित हुये।