अम्बिकापुर

कन्या विद्यालय प्रतापपुर की भूतपूर्व छात्राओं ने विद्यालय को दिए मास्क और सेनेटाइजर ‘व्याख्याता सुजीत मौर्य के मार्गदर्शन में ‘सपोर्ट फार गर्ल केयर’ कैम्पेन की पहल

अंबिकापुर- विद्यालय से पढ़कर निकलने के बाद भी छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय के लिए कुछ बेहतर करने की समृद्ध सोच आज उस वक़्त देखने को मिली जब नगर पंचायत प्रतापपुर में संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर (टी) की भूतपूर्व छात्राओं के समूह ने विद्यालय के व्याख्याता सुजीत कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में ‘सपोर्ट फ़ॉर गर्ल केयर’ कैम्पन के तहत अपनी जूनियर्स के लिए एक हजार मास्क और 33 बॉटल सेनेटाइजर विद्यालय को भेंट स्वरूप प्रदान किया।
*सपोर्ट फार गर्ल केयर* कैम्पेन के संरक्षक सुजीत कुमार मौर्य ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक वर्ष से स्कूल बंद पड़े थे, परंतु कोरोना संक्रमण की धीमी गति, वैक्सीन लगने की शुरुआत और बच्चों के प्रायोगिक और बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने 15 फरवरी से विद्यालय खोल दिए हैं। बावजूद कोरोना बचाव के सभी नियमों के कड़ाई से पालन की शर्त भी है। ऐसे में विद्यालय आने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है। छात्राओं की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की पूर्व छात्राओं के समूह ने इस कैम्पेन के जरिए विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का नवाचारी कार्य किया है। छात्राओं ने उक्त सामग्री प्राचार्य भरत नाग को सौंपा।

पूर्व छात्राओं का कार्य सराहनीय और गौरवान्नित करने वाला- प्राचार्य

पूर्व छात्राओं की इस नेक पहल का स्वागत करते हुए प्राचार्य भरत नाग ने उनके कार्य को अनुकरणीय और विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया तथा उन्हें जीवन मे श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने की शुभकामना भी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे। छात्राओं ने उन्हें भी मास्क प्रदान किए।
उक्त कैम्पेन में शांति आयम, सुरजमुनी पैकरा, विमला नायक, अनामिका कश्यप, गायत्री, तनुजा, रिशु गोयल, जैनब , सुकृता , आएशा, संगीता गुप्ता, शारदा कुर्रे, चंचल कुर्रे, रिशु गोयल, रायमुनी, दीपा पैकरा, सोनम गुप्ता, अंशु नायडू, तस्लीमा, नेहा मेहता, रेणुका कुशवाहा, अनिता, संध्या कुशवाहा, नेहा तिवारी, कनिष्का जायसवाल, निधि शर्मा, उमा सिंह, गीता सिंह, शांति सिंह एवं संध्या कश्यप ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
सुजीत मौर्य ने बताया कि उन्होंने ‘विद्यालय की शान बेटियाँ ‘ व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विद्यालय की पूर्व छात्राओं को जोड़ रखा है जिसके माध्यम से उन्हें विद्यालय की रचनात्मक, सृजनात्मक और प्रेरक गतिविधियों से अवगत कराते हुए बेहतर और सफल जीवन के गुण बताए जाते हैं।
उन्होंने आगे भी छात्राओं के साथ मिलकर बेहतर कार्य करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button