मैनपाट के तराई क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनाए गए सीसी रोड में वन विभाग ने किया एक करोड़ 39 लाख का गबन, भाजपा ने कि वन विभाग से राशि वसूलने की मांग
महेश यादव मैनपाट । मैनपाट के तराई क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पेट घाट में सीसी सड़क निर्माण हेतु कुल 3 किलोमीटर लागत एक करोड़ 39 लाख रुपए की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा मद से प्रदान की गई थी क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग द्वारा लगभग 900 मीटर ही सीसी सड़क निर्माण किया गया वहीं प्राक्कलन मानकों के विपरीत कम थिकनेस व गुणवत्ता की कमी के कारण सड़क टूट चुकी है वन विभाग द्वारा एक करोड़ 39लाख रुपए का गबन किया गया है जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल मैनपाट के द्वारा पेट रोड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर संबंधों से राशि वसूली करते हुए सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे को जिला महामंत्री देवनाथ पैकरा किसान मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो पूर्व विधायक गोपाल राम जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजा राम भगत मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनुज एक्का सीतापुर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास कुंज बिहारी गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मनोज यादव ने किया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महेश यादव खेमचंद पैकरा अंबिकेश्वर चक्रधारी अविनाश महंत उमाशंकर यादव शंकर यादव कमलेश यादव जलेश्वर यादव कर्मा टासी गणेश यादव अवधेश गुप्ता लखन सिदार चंद्रप्रकाश चक्रधारी हेमराज यादव गोपाल यादव भगत चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी व तराई क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।