अम्बिकापुर
VIDEO: सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 जनवरी रविवार को कुंवरपुर के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई जानकारी के मुताबिक सीजी 15 ab 0 224 आदर्श बस जो कोरबा से अम्बिकापुर आ रही थी जैसे ही कुंवरपुर राइस मिल के सामने पहुंची ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में 3 महिला ,2 पुरुष एक बच्चे को गंभीर चोट आई वहीं अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में भर्ती कराया गया है ।