जशपुर

पिकनिक स्पॉट में वन भोज के साथ नव वर्ष का स्वागत किया मंदिरों में पूजा ,चर्च ,गुरुद्वारे और मस्जिद में सुबह से लगी लोगों की भीड़

मुकेश अग्रवाल  हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । कोरोना के खौफ के बीच लोगों ने नववर्ष का स्वागत उत्साह के साथ किया ।लोग सुबह से ही मंदिर चर्च ,गुरुद्वारे में पहुंचते रहे यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। शहर से लगी पिकनिक स्पॉटों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ वनभोज के लिए जुटी रही ।पिकनिक स्पॉट में पूरे परिवार के साथ लोग पहुंचे एवं नए वर्ष का स्वागत किया ।दशहरा ,दिवाली, क्रिसमस में प्रशासन द्वारा गाइडलाइन तैयार किया गया था जिसके कारण लोगों ने इसका पालन किया और कहीं भीड़ एकत्रित नहीं हुई ।नव वर्ष के लिए भी सरकार द्वारा नियम तय किए गए थे लेकिन उत्साह इतना अधिक था कि वह खुद को रोक नहीं सके जिस का नजारा 1 जनवरी को शहर की सड़कों पर दिखा सुबह से मंदिरों में घंटियां बजने शुरू हो गई थी देर रात 12:00 बजे ही लोगों ने नव वर्ष का स्वागत पटाखे फोड़ कर किया एवं जगह-जगह केक काटकर नववर्ष की खुशियां मनाई गई ।पत्थलगांव से कुछ दूरी पर स्थित किलकिलेश्वर धाम, तमता के समीप बनभौरी मंदिर, सीतापुर के समीप मंगरेलगढ़ जैसे पिकनिक स्पॉटों में सुबह से शाम तक मेले जैसा माहौल रहा सैकड़ों की संख्या में बाजे गाजे के साथ लोगों ने नए वर्ष का स्वागत किया। पत्थलगांव में ईश्वरीय प्रज्ञा पिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button