जशपुर

टाटा मोटर्स का पूर्व मैनेजर लखपति बनने का सब्जबाग दिखाकर बच्चों को नशे की पुड़िया देकर करवाता था चोरी, नकली आरसी बुक स्कैन कर चोरी की मोटरसाइकिलों को खापाता था मास्टरमाइंड ,पत्थलगांव पुलिस ने नाक में दम करने वाले मोटर सायकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना सहित 06 आरोपी हत्थे चढ़े ,लाखों रुपए की 11 नग मोटर सायकिल बरामद

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही थी हाल के महीनों में क्षेत्र से दर्जनों मोटरसाइकिल को शातिर दिन दिहाड़े चोरी करके ले गए थे ।सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस लगातार मोटरसाइकिल को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही थी और लगातर चोरी के बाद पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर कुल छःलोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो को गिरफ्तार किया है ।इसमें एक मुख्य सरगना मनोज सिंग चोरी की हुई मोटरसाइकिलओं की आरसी की स्क्रीनिंग कर ओने पौने दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों के भोले-भाले ग्रामीणों को खापाता था।पूर्व में पत्थलगांव स्थित टाटा शिवम मोटर्स में बतौर मैनेजर लाखों के गबन के मामले में भी कोर्ट द्वारा सजा दी गई है।बताया जाता है कि सरगना मनोज द्वारा क्षेत्र के बच्चों को नशे की लत लगवाकर उन्हें कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने की लालच देकर चोरी जैसे संगीन वारदात में शामिल करवाता था।पत्थलगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में आये दिन हो रही मोटर सायकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम द्वारा स्वयं के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबीर के सहयोग से बाइक चोरी की पतासाजी में पकड़ाए सरगना आरोपी मनोज कुमार सिंह अंबेडकर नगर निवासी से कड़ी पूछताछ करने पर उसके अन्य 05 साथियों अनमोल सिदार ढोड़ी टिकरा थाना के पीछे, मिथलेश तिवारी उर्फ माईकल ढोड़ी टिकरा थाना के पीछे व 03 अन्य विधि से संघर्षरत 3 नाबालिक बालक प्रेम नगर एवं चट्टान पारा पत्थलगांव को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से कुल 11 नग चोरी की मोटर सायकिल जिसमें 03 नग पल्सर, 01 नग होंडा सी.बी.आर., 02 नग होंडा साइन, 05 नग हीरो एच.एफ.डीलक्स कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। जप्त मोटर सायकिल थाना-पत्थलगांव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों का होना पाया गया। उक्त मामले में उप निरीक्षक जे. एक्का, स.उ.नि. के0के0 साहू, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आरक्षक तुलसी रात्रे, आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा की विशेष भूमिका रही।
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने हमारे संवाददाता को बताया कि चोरों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी इस कारण पुलिस ने पूरा ध्यान चोरों को पकड़ने के लिए मुखवीरों का जाल फैलाते हुए लगाया ।विगत दिनों रेस्ट हाउस से 1 पल्सर मोटरसाइकिल रात में चोरी हुई थी जो दूसरे दिन सुबह भाथुडांड रोड पर लावारिस हालत में खेत में पड़ी पाई गई थी चोरी हुए स्थान से लेकर कुछ दूरी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे जिसमें चट्टान पारा के नाबालिक चोर की पहचान मुखवीरों ने की थी ।जिसके बाद परत दर परत पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंची और चोरियों का पर्दाफाश करने में मदद मिली वही आगे भी जल्द ही शहर से हुई दर्जनों मोटरसाइकिल का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button