भाई की मृत्यु पर लैलूंगा से मिट्टी देकर वापस आ रहे पत्नी एवं चचेरा भाई ट्रक एक्सीडेंट में घायल पत्थलगांव पुलिस ने ट्रक को 10 किलोमीटर दौड़ाकर भारी मशक्कत से पकड़ा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव।पत्थलगांव में बीटीआई चौक के समीप एक 14 चक्का ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पत्नी एवं उसके भाई को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घायल कर दिया। पूरा मामला इस प्रकार है कि 30 तारीख को कमला नागेशिया का पति रक्सीनखोल लैलूंगा मैं उसकी भाई की मृत्यु होने पर मिट्टी देने के लिए गया था जहां दूसरे दिन कमला नगेसिया व उसका चचेरा भाई बुधन साय मोटरसाइकिल से सीतापुर अपने घर वापस लौट रहे थे जिन्हें बीटीआई चौक के समीप मोटरसाइकिल से दूसरे ट्रक को क्रास करते समय 14 चक्का ट्रक क्रमांक pb23 यू 47 47 के चालक सुरजीत सिंह द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए कमला नागेशिया व उसका चचेरा भाई बोधन साय कों ठोकर मार दिया जिससे कमला नगेसिया के ऊपर दोनों पैरों से ट्रक के पहिए गुजर गए एवं घायल होकर कमला नगेसिया व उसका भाई बुधन साय झटपटाने लगे ।दोनों घायलों को 108 के माध्यम से पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए कमला नगेसिया को बाहर रिफर कर दिया गया पुलिस ने एक्सीडेंट कर भाग रही ट्रक को काफी मशक्कत के बाद रात में ही 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर धर दबोचा। ट्रक चालक एक्सीडेंट कर बहुत ही तेज गति से वाहन चला रहा था। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि हमारे द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रक को ओवरटेक कर सुखरापारा के समीप पकड़ा पूरे मामले पर धारा 279, 337 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।