फुफेरी बहन ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग बहन को दो लोगों के हाथ बेचा , पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। महानगरों की चकाचौंध एवं रूपयों के लालच में ग्रामीण क्षेत्रों की बालाएं मानव तस्करी दलालों के चक्कर में हमेशा ही फंसते रहते हैं ।ऐसा ही वाक्या तब सुनने को मिला जब पत्थलगांव के नजदीक ग्राम पडरीपानी की एक नाबालिक लड़की को उसकी फुफेरी बहन ने हीं रिश्ते को तार-तार करते हुए दो लोगों के हाथ बेच डाला जिसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में परिजनों ने की तो पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करते हुए नाबालिक बाला को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया एवं चारों आरोपियों को जेल की राह दिखाई
मामला इस प्रकार है की फुफेरी बहन ने अपनी नाबालिक ममेरी बहन को शहर घुमाने और काम दिलाने के नाम पर उज्जैन ले जाकर हजारो रुपये में एक के बाद एक करते हुवे बेच दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत इसका संज्ञान लेते हुए पत्थलगांव पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बेचने वाली उसकी बहन पुष्पा कांडरा एवं उसके पति हिरालाल और खरीदने वाले राकेश पारेगी, परमेश्वर चौहान निवासी चिंतामन उज्जैन मप्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसडीपीओ योगेश देवांगन ने बताया कि
बीते दिनों नजदीकी ग्राम पंडरीपानी से प्रार्थी की शिकायत में एक नाबालिग बेटी को उसकी फुफेरी बहन एवं बहन के पति हीरालाल विलोनिया ने अच्छी नौकरी एवं पैसों का लालच देकर जबरन अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए थे एवं नाबालिक को उज्जैन ले जाकर उज्जैन में एक युवक को ₹80000 में नाबालिग को बेच दिया उसके बाद कुछ दिनों बाद फिर से फुफेरी बहन व जीजा ने नाबालिग को ₹45000 में बेच दिया प्रकरण के चारों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 366, 376 ,368, 370 और 4-6 पाक्सो एक्ट की धाराएं लगाई है ।