एसीबी की कार्यवाही बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में एसीबी की कार्यवाही जारी है आज बुधवार को एसीबी की टीम ने बीईओ कार्यालय बतौली में पदस्त सहायक ग्रेड 2 प्रमोद कुमार गुप्ता को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्यवाही की है।
बतौली के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रमोद कुमार गुप्ता को एक सेवानिवृत्त प्रधान पाठक से अवकाश नकदीकरण एवं सातवें वेतन का एरियर राशि निकलवाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी की टीम ने आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल अंबिकापुर स्थिति एसीबी कार्यालय में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक बरनाबस मिंज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता अवकाश नकदीकरण एवं सातवें वेतन का एरियर राशि निकालने के लिए 10 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की छानबीन की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने एक योजना बनाई और बुधवार को बीईओ कार्यालय में दबिश देकर घूसखोर बाबू प्रमोद गुप्ता को रंगे हाथ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता देवीगंज रोड अंबिकापुर का रहने वाला है। आरोपी के द्वारा पीड़ित को पिछले कई महीनों से पैसे के लिए परेशान किया जा रहा था। आरोपी से परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।