जशपुर
संसदीय सचिव यू डी मिंज कोरोना पॉजिटिव ट्वीट करके दी जानकारी
हिंद शिखर न्यूज़ जशपुर । प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच कुनकुरी विधायक यूडी मिंज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। मैं चिकित्सको के निर्देश पर होम आइसोलेशन में हूँ। मेरा अनुरोध है कि अगर आप मेरे सम्पर्क में बीते दिनों आए है तो कृपया स्वयं पर निगरानी रखे। होम आइसोलट में रहे एवं लक्षण पाए जाने पर शीघ्र जांच करायें।। बता दें कि प्रदेश में कल 1,584 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 1,470 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,42,922 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 17,407 है।