पुलिस विभाग की बैठक में शामिल हुए कलेक्टर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही करने के दिये निर्देश जिले के किसानों की पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर संपर्क कर दर्ज कर सकते है अपनी समस्या – कलेक्टर चलित थानों के माध्यम से ग्रामीणों का समस्याओं का करें निराकरण – एसपी

मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस विभाग के बैठक में सम्मिलित होकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव, एडिशनल एस पी उनेजा खातून अंसारी, एसडीओपी परिहार, सभी थानों के प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर कावरे ने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने जिले में घटित गंभीर अपराधों पर विवेचना करते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही। इस हेतु ग्रामीण लोगो से संवेदनशील होकर जुड़े रहने की समझाईश दी।
उन्होंने 15 दिसम्बर को पत्थलगांव विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में राम वन गमन पथ पर आयोजित होने वाली बाईक रैली के सम्बंध में तैयारियों का जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजित रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए एवं 13 दिसम्बर को होने वाली वर्चुअल मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करने की बात कही।
उन्होंने जिले में चल रहे धान खरीदी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में विशेष निगरानी रखने की जरूरत है, कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर आने वाली बड़ी तथा छोटी परिवहन गाड़ियों की नियमित रूप से जांच किये जाने एवं मुख्य मार्ग के अलावा अन्य कच्चे रास्तो पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने गश्त दल को अलर्ट रहते हुए निरीक्षण कार्य करने की बात कही।
कलेक्टर कावरे ने बताया कि राज्य स्तर पर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 112 जारी किया गया है साथ ही जिला स्तर पर किसानों की हर प्रकार की परेशानियों , रकबा संसोधन या अन्य समस्याओ के निराकरण के लिए पुलिस हेल्प लाईन नंबर 100 पर भी संपर्क कर सकते है। किसान डायल 100 पर भी संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।
उन्होनें जिले में सड़क दुर्घटना के तहत् होने वाली जनहानि के प्रभावितो को यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए प्रकरण तैयार कर राजस्व कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मृतक का अन्य किसी प्रकार स्वास्थ्य अथवा दुर्घटना बीमा हो तो उसका भी जांच कर लाभ प्रदान करने की बात कही। इस हेतु कलेक्टर ने ग्रामीण लोगो को जागरूक करने के लिये कहा। पुलिस विभाग की निवेदन पर कलेक्टर ने जिले के सभी पर्यटन स्थल पर सुरक्षा एवं चेतावनी संबंधी बोर्ड प्रदर्शित करने एवं कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के समय डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।
सभी अधिकारियों को समय-समय पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर योजना से हुए लाभ जानकारी लेते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोविड-19 जांच के अंतर्गत पुसिल बल की आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक राव ने पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जिले में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण करने एवं ग्राम रक्षा समिति को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा थाना प्रभारियों के समस्यायों के निवारण के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया गया।