अंबिकापुर सेंट्रल स्कूल के सामने दो तेज रफ्तार कार मैं जबरदस्त टक्कर एक की मौत दो गंभीर
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर। अंबिकापुर के सेंट्रल स्कूल के पास महिंद्रा शोरूम के सामने विपरीत दिशा से आ रही है दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे महिंद्रा शोरूम के सामने अंबिकापुर से विवाह समारोह से से वापस लौट रहे कार सवार जैसे ही महिंद्रा शोरूम के सामने पहुंचे तभी विश्रामपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 15 डीवी 2110 से जोरदार टक्कर हो गयी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कार सवार शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे थे घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक प्रदीप कुशवाहा को जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक सुजीत विश्वास और दीपक कुशवाहा का इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।