पुत्र को डंडे से मार कर उतारा मौत के घाट , आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । शराब को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं जिससे शराब के कारण घरेलू कलह होने की वजह से पारिवारिक माहौल खराब होता रहता है ऐसा ही एक मामला इस प्रकार बगीचा थाने में देखने को मिला। ताजा मामला इस प्रकार है कि थाना बगीचा में दिनांक 9/12/20को बगीचा में रिपोर्ट दर्ज किया गया कि सिटलू राम नगेशिया अपने शराबी पुत्र के लडाई झगड़ा करने से नाराज़ होकर सिर में डंडा से मार दिया जिससे शराबी पुत्र नरेंद्र नगेशिया की मृत्यु हो गई जिस पर थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज विवेचना में लिया गया । दिनांक 4/12/20 को नरेंद्र नगेशिया अपने घर रोज की तरह शराब पिकर घर आया और शराब के नशे मै घर में वाद विवाद करने लगा जिस पर पिता सिटलु राम अपने पुत्र को गुस्से मै आकर सिर में डंडा से मार दिया जिससे वो गिर कर घायल हो गया जिस पर 8/12/20 को इलाज के लिए लेकर जाते समय नरेंद्र की मृत्यु हो गई शार्ट पीएम रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सिटलु नगेशिया को गिरफ्तार कर आज दिनांक 10/12/20को जेल भेज दिया गया ।