कोरबा
कटघोरा उपजेल में कोरोना ब्लास्ट एक साथ 98 कैदी हुए कोरोना संक्रमित….सभी को सर्दी बुखार की थी शिकायत….जेल में किये गए क़्वारेंटाइन
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा । जिले के कटघोरा उपजेल में प्रातः सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था जिसमें लगभग 90% कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है। संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है।आज कैदियों के सर्दी बुखार के लक्षण के बाद कैदियो की जांच की गई जिसके बाद इसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए।इसके बाद जेल प्रशासन के बीच इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।