एसडीएम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए 5 कर्मचारियों को दिया कारण बताओ नोटिस
मनेंद्रगढ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ का शनिवार को एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर ने औचक निरीक्षण किया ! निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पांच कर्मचारी अपने कार्य से नदारद पाए गए जिन्हें एसडीएम के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं अस्पताल में 6 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें एससीएन जारी किया गया है ! एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती पुरुष व महिला वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना एवं अस्पताल द्वारा दिए जा रहे भोजन व्यवस्था व दवाई के संबंध में जानकारी ली ! एसडीएम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टरों सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ को समय पर अस्पताल पहुंचकर इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया ! उन्होंने कहा कि चिकित्सा जैसे चीज में किसी भी कर्मचारी व डॉक्टर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ! एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने समय पर उपस्थित नहीं होने वाले सभी डॉक्टर व स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है !