बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय युवक हुआ ठगी का शिकार
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर।
निजी बैंक में जूनियर अकाउंटेंट के पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अंबिकापुर का एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सी वी रमन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करने वाले निकेश प्रताप देव उम्र 30 वर्ष निवासी डीसी रोड अंबिकापुर , एक्सिस बैंक के जूनियर अकाउंटेंट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन fresherworld.com नामक वेबसाइट पर कर रहा था तभी उसके मोबाइल पर किसी अनजान शख्स का फोन आया उसने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा लिंक मे अपना नाम, बैंक का नाम, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट, सबमिट करने के लिए कहा गया सबमिट करने पर उसके मोबाइल पर ओटीपी आने पर उस व्यक्ति द्वारा ओटीपी डाले के लिए कहा गया ओटीपी डालते ही युवक के खाते से ₹17998 कट गया युवक द्वारा दोबारा उस नंबर पर कॉल करने पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया जिसके बाद युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ जिसके बाद युवक ने थाने मे सूचना दी ।