बिना नम्बर लिखे दुपहिया वाहनों की चेकिंग से हड़कंप..थाने में ही नम्बर लिखवा कर वाहनों को छोड़ा …
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव में आये दिन हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी जिससे पत्थलगांव की आमजनता के साथ साथ चोरों ने पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किले पैदा कर रखा है । इन्ही बातों के मद्देनजर पत्थलगांव थाना प्रभारी मोहसिन खान ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मिल कर बस स्टैंड के इंदिरा चौक सहित अन्य मार्गों में मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान शुरु किया साथ ही बिना नंबर की गाड़ियों को रोक कर उसकी जांच पड़ताल हेतु थाना लाया गया मोटरसाइकिल के सही पेपर दिखाने पर उन्हें छोड़ा गया और जिसमे नम्बर नही लिखा गया था उन पर थाने पे ही पेंटर से गाड़ी का नम्बर लिखवाया गया।
पत्थलगांव शहर में आये दिन दोपहिया वाहनों की चोरी होने की शिकायतें मिलती रही थी जिससे आम लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी निरंतर परेशान नजर आती थी। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी मोहशीन खान ने अपने पुलिस टीम के के साथ सुबह से ही मुख्य मार्गों पर बिना नम्बर की गाड़ियों की जांच पड़ताल करते नजर आए । साथ ही गाड़ियों को थाना लाकर उनकी जांच पड़ताल किये जाने के बाद ही सही पाए पेपर से गाड़ियों को छोड़ा।लोगों को जागरूक करने छेड़ा गया मुहिम शहर में बेख़ौफ़ होकर बिना गाड़ी नंबर लिखे गाड़ी चलाते हुए देखे जा रहे थे जिसका फायदा चोरों द्वारा गाड़ियों को चोरी करने में मिलती थी जिससे लोगों में जागरूकता की कमी साफ दिखती थी इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने थाना प्रभारी ने मुहिम छेड़ते हुए बिना नम्बर लिखे गाड़ियों को जप्त कर थाना लाया गया वाहन मालिक से गाड़ी का कागजात का सत्यापन कर थाना परिसर में ही पेंटर बुलाकर उनकी गाड़ियों में नंबर प्लेट में नंबर लिखवा कर वाहन मालिको को समझाइश देेेकर छोड़ा गया थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना नम्बर लिखे वाहन चलाने वालों के ऊपर कारवाही की जाएगी आम लोग भी हमारा सहयोग करे यातायात नियमो का पालन करें सभी लोग अपने वाहनों में गाड़ी नम्बर जरूर लिखवाए।