अम्बिकापुर

हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत.. परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर: हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पूनम कतलम की अस्पताल में मौत हो गई है डॉक्टरों ने मौत का कारण हृदय गति रुक ना बताया है जबकि परिजनों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर की मौत पुलिस द्वारा हिरासत में मारपीट किए जाने के कारण हुई है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार राजवाड़े पिता देवमन राजवाड़े उम्र 30 वर्ष निवासी पावर हाउस सब स्टेशन के सामने एक व्यक्ति की अर्धनग्न व खून से लथपथ हालत में शव को देखा और पास में जाकर पहचान किया जो मृतक हरिश्चंद राजवाड़े उर्फ रामेश्वर पिता धनेश्वर राजवाड़े उम्र 24 वर्ष ग्राम गजाधरपुर का होना पाया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग सदर व अपराध क्रमांक 0/20 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। बाद कायमी 8.35 बजे विवेचना हेतु रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही व परिजनों का कथन लेखकर 10.30 बजे मृतक के शव को पीएम हेतु सीएचसी विश्रामपुर रवाना किया गया बाद घटना स्थल पर कैंप कर घटना स्थल के आसपास के व्यक्तियों व घटनास्थल पर मौजूद ग्राम करवां, गजाधरपुर के आम लोगों से भी पूछताछ किया गया जो पूछताछ सुराग रसी पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक की दोस्ती विद्युत करवां सब स्टेशन के लाइन में विजय कुमार विश्वकर्मा से है जहां मृतक हमेशा शराब पीने जाता था और विजय विश्वकर्मा व जेई पूनम कतलम के साथ अक्सर शराब पीता था कल दिनांक 22.11.2020 के भी रात्रि में मृतक हरिश्चंद को रात करीब 8.00 बजे सब स्टेशन में जाते देखा गया है कि विवेचना दौरान संकलित व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर दिन करीब 3.30 बजे विजय कुमार विश्वकर्मा पिता बृजभान विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष लाइन ऑपरेटर विद्युत सब स्टेशन करवां से पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करने लगा और कोई जानकारी नहीं होना बताया बाद जेई पूनम सिंह कतलम से दिन करीब 3.45 बजे सभी से सब स्टेशन में ही घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना स्थल करवां सब स्टेशन में पूछताछ पर स्वास्थ्य खराब होना बताकर सांस लेने में तकलीफ व घबराहट होना बताया जिसे तत्काल 23.11.2020 के शाम 4.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी जरिए स्टाफ भेजकर भर्ती कराया गया। पूनम सिंह कतलम के द्वारा बदन में पहने शर्ट में खून का दाग दिखाई दे रहा था, संदेही पूनम सिंह कतलम को चैकी लटोरी नहीं लाया गया। इसके पश्चात विजय कुमार विश्वकर्मा से पुनः सब स्टेशन के पास ही गवाहों के समक्ष हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी संजय दुबे, संजय कुमार विश्वकर्मा व जेईई पूनम सिंह कतलम के साथ दिनांक घटना 22.11.2020 के रात्रि करीब 8.00 बजे मृतक हरिशचंद के द्वारा शराब मांगने व गाली गलौज करने की बात पर नाराज होकर मृतक को सब स्टेशन के फीडर (पैनल) में धक्का देना व तीनों साथी के द्वारा मृतक का हाथ बांह पकड़ने पर इसके द्वारा चौकोर लकड़ी से हत्या करने की नियत से सिर में मारना बतलाकर जुर्म करना स्वीकार किया। जिसे मारपीट में प्रयुक्त चौकोर लकड़ी व घटनास्थल पर आरोपी द्वारा छिपाकर रखा मृतक का स्वेटर मुताबिक मेमोरेंडम कथन जप्त किया गया है। आरोपी विजय विश्वकर्मा के मेमोरेंडम कथन मुताबिक अन्य आरोपी संजय कुमार विश्वकर्मा पिता हीरालाल उम्र 22 वर्ष निवासी चेंद्रा, संजय कुमार दुबे पिता स्व. गजराज दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी अंबिकापुर को पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में 23.11.2020 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा अन्य संदेही पूनम सिंह कतलम के अस्पताल में इलाजरत रहने व स्वास्थ्य को देखते हुए संदेही पूनम को रात को गिरफ्तार नहीं किया गया। संदेही पूनम सिंह कतलम को अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात उसके रिश्तेदारों व छोटे भाई दीपक कतलम को शाम करीब 6.00 बजे जरिए मोबाइल सूचना दिया गया पश्चात स्वास्थ्य में सुधार होने पर संदेही पूनम कतलम से उसके घर का नंबर पूछ कर घरवालों से भी मोबाइल से बात कराया गया और अस्पताल में भर्ती रहने के संबंध में सूचना दिया गया साथ ही विभागीय तौर पर विद्युत विभाग के लाइन परिचालक समयलाल पिता काली राम तैनाती लटोरी विद्युत वितरण केंद्र व उसके साथी लक्ष्मी ठाकुर को सूचना देकर अस्पताल में संदेही पूनम कतलम के साथ रहने हेतु कहा गया जो समयलाल रात्रि में संदेही पूनम कतलम के साथ ही रहा है जिसके बताए अनुसार संदेही पूनम कतलम दिनांक 24.11.2020 के प्रातः करीब 4.00 बजे समयलाल के साथ लघुशंका करने जा रहा था जो शौचालय के पास पहुंच कर बैठ गया और अपने पैंट में ही लघुशंका कर दिया, साथ ही वहां पर वह मूर्छित हो गया। इस संबंध में प्रातः करीब 4.00 बजे ही डॉक्टर नारद गुप्ता चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी के द्वारा मोबाइल से संदेही पूनम कतलम की लघुशंका करने जाने के दौरान अचानक ह्रदय गति अवरुद्ध होने से मृत्यु हो जाना बतलाया गया है।
यह कि संदेही पूनम सिंह कतलम चौकी लटोरी, थाना जयनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 291/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का आरोपी है जिसका स्वास्थ्य ठीक ना होने व अस्पताल में इलाजरत रहने के कारण रात्रि में अन्य आरोपी के साथ गिरफ्तार नहीं की गई थी। पूछताछ पर सांस लेने में तकलीफ व घबराहट होना बताने पर उसे दिनांक 23.11.2020 के शाम 4.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी जरिए स्टाफ भेजकर भर्ती कराया गया था।
प्रकरण में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी पूनम कतलम का शव पंचनामा की कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया जा रहा है और डाॅक्टरों की टीम से उसका पीएम कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button