अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार..नाबालिक ने बहला-फुसलाकर किया छात्रा के साथ बलात्कार
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर पत्थलगांव-
थाना बगीचा में दिनांक 21/11/20 को प्रार्थीया थाना बगीचा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25/10/20 को उससे आगे के कक्षा में पड़ने वाला बालक दशहरा देखने के बहाने बहला फुसला कर बुलाया और जंगल के तरफ लेे जाकर प्रर्थिया के साथ दुष्कर्म किया एवम् घर में बताने पर जान से मारने कि धमकी दिया जिस पर प्रार्थिया घर में कोई बात नहीं बताई दिनांक 19/11/20 को पुनः पीड़िता को अपचारी बालक दशहरा के दिन की बात को लेकर जंगल तरफ धमाका कर बुलाया और जंगल तरफ लेे जाकर अश्लील हरकत किया व रात को पीड़िता को जंगल में ही छोड़ कर चला गया बाद दूसरे दिन घर वाले पीड़िता को खोज बीन कर पीड़िता के मिलने के बाद घटना के बारे पूछने पर अपचारी द्वारा किया गया दोनों दिन के घटना को बताई जिस पर थाना बगीचा रिपोर्ट दर्ज कराए थाना बगीचा में अपराध क्र 202/20 धारा 376 आईपीसी 4,5,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपचारी बालक को दिनांक 22/11/20 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय पेश कर जेल भेजा।