गैंगरेप के मामले में तीन साल से फरार आरोपी को एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में दोकड़ा चौकी व कुनकुरी थाने की पुलिस टीम गिरफ्तार करने मे सफल..

दानिश खान, हिंद शिखर न्यूज़ कुनकुरी / गैंगरेप के मामले में तीन साल से फरार आरोपी को दोकड़ा चौकी व कुनकुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुखबिर से जानकारी मिली कि फरार आरोपी नवीन मिंज दिल्ली से लौटकर अपने घर में छुपा हुआ है। एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में दोनों इलाके की पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी के घर की घेराबंदी की । आरोपी घर के अंदर ही था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
दोकड़ा चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की आए गैंगरेप की घटना 10 मई 2017 की है। पीड़िता रात्रि 8:30 बजे अपने घर के बाहर बोरिंग में हाथमुँह धो रही थी । इसी दौरान आरोपी नवीन मिंज और राहुल सिंह मोटरसाइकिल से पहुंचे और पीड़िता का अपहरण कर बगिया रोड में बरगद पेड़ के पास दोनों युवकों ने रेप किया।
दोकड़ा चौकी पुलिस ने इस अपराध में राहुल सिंह पिता दिनेश्वर सिंह , 24 वर्ष निवासी डुगडुगिया , कुनकुरी को 17 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी नवीन मिंज पिता गोपाल मिंज जाति लुहार, 24 वर्ष निवासी डुगडुगिया कुनकुरी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया । जानकारी के मुताबिक नवीन मिंज दिल्ली में फरारी काट रहा था। इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नवीन घर आया हुआ है । एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के निर्देशन में दोकड़ा चौकी पुलिस और कुनकुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने नवीन के घर को चारों ओर से घेरा और घर के अंदर छुपे हुए आरोपी को ढूंढ निकाला । तीन साल पुराने मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल रवाना कर दिया है । इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी एस.आर. भगत , दोकड़ा चौकी प्रभारी एसआई राजेश यादव , एएसआई वारले , प्रधान आरक्षक प्रेमकुमार , आरक्षक मुकेश पांडे, अरुण व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।