‘स्व. इंदिरा गांधी कठोर निर्णय लेने वाली नेत्री थी’ : बालकृष्ण पाठक , प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में कार्यक्रम का आयोजन…

अम्बिकापुर/ देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी एवं विरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी के जयंती अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेसजनों ने उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। वनौषधी पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. इंदिरा जी कांग्रेस पार्टी तथा देष में प्रधानमंत्री के रूप में सबसे कठोर निर्णय लेने वाली नेत्री थी, जिसके कई सकारात्मक परिणाम सामने आये। पाकिस्तान से बांग्लादेष का विभाजन सबसे बड़ा उदाहरण है। कड़े फैसले लेने वाली तथा अपने रूख पर प्रतिबद्ध रहने वाली देष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी ने ना सिर्फ देष को बनाया बल्कि उसे एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जिसकी देष व देषवासियों को आवष्यकता थी। इस देष को बनाने में स्व. इंदिरा जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने नारा दिया गरीबी हटाओं और उन्होंने सिर्फ कहा नहीं, बल्कि काफी कुछ करके दिखाया देष में गरीबी को दूर करने उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये, देष का दौरा किया, लोगों से मिली तथा उनकी पिड़ा सुन कर देषवासियों के लिये आवष्यकता के अनुरूप योजनाएं देष में लागू कि आज भी उनके द्वारा बनाये गये कई योजनाएं चल रही है।
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधामंत्री स्व. इंदिरा जी ने देष से गरीबी हटाने विषेष कदम उठाये सबसे पहले उन्होंने देष के बैंकों का राष्ट्रीकरण किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आम लोगों के लिये समृद्धि के द्वार खुले और लोगों को बैंक से कार्य करने के लिये कर्ज मिलने लगा। कांग्रेस में देखा जाये तो इंदिरा के समान कठोर निर्णय लेने वाले नेता अब तक नहीं हुये, कांग्रेस में अनुषासन के जो मायने इंदिरा के जमाने में थे वो अब शायद ही वापस आ पाये। इंदिरा जी ने कांग्रेस को आगे बढ़ाने जमीनी कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक के लिये कई नियम बनाये थे, जिसके बल पर कांगे्रस आज यहां तक पहुंच सकी है। कार्यक्रम को महापौर डाॅ. अजय तिर्की, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मो. इस्लाम, विनय शर्मा बंटी, अशफाक अली, लक्ष्मी गुप्ता, सैयद अख्तर, मधु दीक्षित, संध्या रवानी, शेख नसीमा, पार्षद नुजहत फातिमा, रूही गजाला, हमीदा बानो, मदन जायसवाल, दिलीप धर, रामु घोष, राजू दीक्षित, अविनाश कुमार, विवेक, प्रिंस, नितेश, अशोक अग्रवाल, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह,अमित वर्मा, गणेश, भोलू सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।