मोबाइल के लालच ने भेजा सलाखों के पीछे लगातार अपराधियों को खामोश करते बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव/ थाना बगीचा में दिनांक 29/09/20 को प्रार्थीसुमित्रा यादव थाना बगीचा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27/09/20 अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल को चोरी कर के ले गया है जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 144/20 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया एवम् चोरी गए मोबाइल को साइबर सेल की मदद से लगातार ट्रेश किया गया जो आज दिनांक 19/11/20 को सकुल पिता स्याम लाल उम्र 19 वर्ष सा घुघरी के पास से उक्त चोरी गए मोबाइल को बरामद किया गया पूछताछ पर आरोपी के द्वारा प्रथिया जब डाक्टर के यह काम करने गई थी तब मोबाइल को घर के बाहर थैला में टांग दी थी जिसे आरोपी घास छीलते हुए देख लिया और लालच आ जाने से चोरी कर लिया आरोपी के विरूद्ध आरोप सिद्ध होने से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
लंबी खामोशी के बाद अपराधी अपराध करते हैं किंतु बगीचा थाना प्रभारी पैनी नजरों के आगे अपराधी खामोश होने को मजबूर हो चुके है। जहां पर आदमी अपराध करने से कांपने लगे।