चोरो ने पिकअप मारुति वैन सहित किया लाखो का किराना सामान चोरी, चोरी की मोटरसाइकिल खेत में फेंक कर भागे चोर
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं इस बार चोर छोटी मोटी चोरियों को छोड़कर लाइन में जाने वाले व्यापारियों के घर के सामने खड़ी वाहनों को अपना शिकार बनाते नजर आ रहे हैं बीती रात अंबिकापुर रोड में स्थित बजरंग ट्रेडर्स संचालक के यहां खड़ी पिकअप एवं मारुति वैन को चोरों ने अपना शिकार बनाते हुए लाखों के किराना सामान पर हाथ साफ कर दिया चोर चोरी करने के दौरान समान समेटने के लिए लाए मोटरसाइकिल के स्टार्ट नहीं होने पर खेत में ही कुछ चोरी के सामान एवं दो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए, विदित हो कि इससे पूर्व ही अंबिकापुर में मनोज रोहिला के पिकअप एवं जसपुर रोड भातुडांड मार्ग में एक कपड़ा व्यवसाई के घर के सामने खड़े पिकअप पर भी हाथ साफ किया था जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है ।वहीं देर रात अंबिकापुर रोड स्थित बजरंग ट्रेडर्स के सामने खड़ी पिकअप एवं दो मारुति वैन में मारुति वैन का शीशा तोड़कर एवं पिकअप का तिरपाल रस्सी काट कर चोरों ने वाहनों में रखें लाखों रुपए के किराना एवं गल्ले के सामान की चोरी कर ली है,बताया जाता है किब बजरंग ट्रेडर्स के संचालकों द्वारा रोजाना ही किराना व गले के सम्मान को पिकअप व मारुति वैन में लोडकर लाइन में ले जाकर विक्रय किया जाता था सुबह लाइन में जाने के लिए रात को ही उनके द्वारा सामानों को वाहनों में लोड कर लिया जाता था जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर खेत में लावारिस हालत में पाए गए दो मोटरसाइकिल एवं खेत में ही बिखरे चोरी किए गए सामानों की जब्ती कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
पत्थलगांव थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि खेत से मोटरसाइकिल बरामद की गई है जो अंबेडकर नगर से चोरी की गई थी जिसके प्रार्थी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की बात बताई गई है। पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है पत्थलगांव के व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे कम से कम जरूर लगाए जाएं ताकि चोरों का सीसीटीवी फुटेज द्वारा सुराग हाथ लग सके।