जशपुर

कोरोना वारियर्स टीम पर हमला, जांच में गई पुलिस टीम पर भी हमला, मामला दर्ज

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। कोरोना वारियर्स के ऊपर हुए आक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना टेस्ट हेतु ग्रामीण क्षेत्र पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी पर लगातार हो रहे हमले को लेकर अब स्वास्थ्य कर्मी एकजुट होते नजर आ रहे हैं पत्थलगांव क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य कर्मचारी समेत एक स्वास्थ्य कर्मी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया दरअसल पत्थलगांव के ग्राम डुडुगजोर के सारसमाल मैं कोरोना टेस्ट हेतु गए स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती सुनीता लाल एलएचभी एवं कृष्णा मिर्रे आर एच ओ पर गांव के ही दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया इस दौरान दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले स्वास्थ्य कर्मचारियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया । इस तरह हुए अप्रत्याशित हमले से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ में खासा आक्रोश देखा जा रहा है स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बगैर पर्याप्त सुरक्षाबल के क्षेत्र में कोरोना टेस्ट करने से मना कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक डुडुगजोर के सारसमार मोहल्ले में दो दिवस पूर्व तीन कोरोना पॉजिटिव निकले थे, पॉजिटिव आए लोगों के परिजनों समेत प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल हेतु आज स्वास्थ्य कर्मचारी सारसमाल मोहल्ला गए हुए थे इस दौरान नशे की हालत में धुत होकर अमर राठिया एवं घसिया राम (टेरी) ने स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती सुनीता लाल एलएचभी एवं कृष्णा मिर्रे आर एच ओ के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया अचानक हुए जानलेवा हमले से दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी हैरान हो गए और किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर दूसरी जगह चले गए स्वास्थ्य कर्मचारीयो ने इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में की जिस पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आरोपियों को शांत कराने लगा तो आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया।
पत्थलगांव थाने के थाना प्रभारी मोहसिन खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि कोरोना वारियर द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर धारा 188, 353, 186, 269, 270 के तहत मामला कायम कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button