जशपुर

जंगल में महिला की जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

दानिश खान हिंद शिखर न्यूज जशपुर / तपकरा थाना में सुबह थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा को सूचना मिली कि पूराइनबंध गांव से लगे जंगल में एक जली हुई लाश मिली है । सूचना पाकर तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश देखी और आसपास सर्च किया लेकिन कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है । थाना प्रभारी व शर्मा ने बताया की जली हुई लाश किसी महिला की प्रतीत होती है जिसकी हत्या की गई हो । जांच के लिए फॉरेंसिक टीम अंबिकापुर से रवाना हो गई है । लाश पूरी तरह जली हुई है कुछ भी अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल हो रहा है दिवाली के ठीक पहले जंगल में लाश मिलने से तपकरा व आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई है । वही तपकरा पुलिस आसपास के थानों और उड़ीसा और झारखंड के सीमावर्ती थानों से लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगा रही है । जांच के बाद ही यह तय हो सकता है कि यह लाश किस उम्र की महिला की है और कितने दिन की है । हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि लाश कल शाम को कुछ लोगों ने देखा था लेकिन थाने में इसकी सूचना सुबह आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button