” शिक्षिका स्नेहलता टोप्पो और आकांक्षा सिंह को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान “

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/
मा.शा.आदर्शनगर से श्रीमती स्नेहलता टोप्पो तथा शा.बा.उ.मा.शाला सीतापुर से श्रीमती आकांक्षा सिंह को कोरोना काल में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोहल्ला क्लास के संचालन व शिक्षा के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य हेतु माननीय खाद्य एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सीतापुर विधायक अमरजीत भगत जी के अंबिकापुर निवास में संमानित किया गया.
श्रीमती स्नेहलता लंबे समय सरगुजा जिले की प्रथम ऑनलाइन क्लास जिला स्तरीय ,वि.खं स्तरीय तथा शाला स्तरीय ले रही हैं साथ ही मोहल्ला क्लास का भी संचालन कर रही हैं.ऑनलाइन क्लास हेतु सीतापुर से पाँच संकुलों की प्रभारी के रूप कार्य कर रही हैं. साथ ही अंह्रेदी माध्यम देवगढ़ स्कूल सीतापुर में भी ऑनलाइन कक्षा संचालित कर रहीं हैं.
साथ ही शा.उ.मा.विद्यालय से आकांक्षा सिंह लगातार नवाचार व ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से न केवल जोड़ रही है बल्कि जब से ऑनलाइन क्लास शुरू हुई तब से बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ने हेतु शिक्षकों का सहयोग कर रही हैं.
गौरतलब है कि दोनों शिक्षिकाएँ नवाचार के क्षेत्र में इससे पहले भी संमानित हो चुकी हैं.
इस अवसर पर सीतापुर वि.खं. से अन्य शिक्षक भी संमानित हुए.