जशपुर

चिकित्सकों के लौटते ही मिलने लगी क्षेत्र वासियों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पैकु में स्वास्थ सुविधा

हिंंद शिखर न्यूज़  जशपुर/  जिले के लोदाम विकासखंड अन्तर्गत पैकु पंचायत के चिकित्सकों की कोरोना काल के कारण विगत पाच माह से लगातार जिला मुख्यालय के कोविड आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी लगाई गई थी जिस कारण प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का पूरा काम बुरी तरह प्रभिवत हुआ है और ग्राम वासियों को स्वास्थ सुविधा के लिए बंदी के दौर में बहुत परेशानी उठानी पड़ी है यहां के आर.एम.ए चिकित्सक डॉक्टर ममता सिंह और डॉक्टर साकेत वर्मा को जून माह से ही कोरोना वायरस रोक थाम और बचाव के लिए जिला मुख्यालय जशपुर में कोविड आइसोलेशन सेंटर संचालित किया गया जिसमें इनकी ड्यूटी सुरु से ही लगाई गई थी और इनके द्वारा कोविड आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दी गई। सीएमएचओ डॉ. पी. सुथार और डीपीएम श्री गणपथ नायक सहित बीएमओ डॉ. आशुतोष तिर्की के पैकू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण में पाया कि चिकित्सक के नहीं होने से स्वास्थ केंद्र का कार्यों प्रभावित होरहा है जिसे देख सीएमएचओ डॉक्टर पी. सुथार ने तत्काल चिकित्सकों को मूल कार्यस्थल में कार्य संपादित करने के लिए आदेश जारी करते हुए आइसोलेशन सेंटर से वापस भेजा और दोनों चिकित्सकों के आते ही कार्य में गति और सुधार नजर आने लगी प्राथमिक स्वास्थ केंद पैकूं में दूर दराज से आने वाले लोगों को स्वास्थ सुविधाएं मिलने लगी साथ ही ग्रामीणों को चिकित्सक द्वारा कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए कोरोना के लक्षण वाले लोगो को जाच के लिए प्रेरित भी किया गया जिसके बाद ग्राम के लोग सैंपल जांच के लिए आने लगे वाहा पदस्थ लैब टेक्नीशियन श्री संतोष भगत ने सभी का कोविड टेस्ट किय यहा आसपास के ग्रामीण सहित झारखंड सीमा से भी लोग उपचार के लिए आते है। झारखण्ड राज्य के रुद्रपुर और गोविदपुर तक से पैकूं में जचकी और उपचार के लिए आते है। झारखंड से लाए महिला का जटिल प्रशव वहा की आर.एम.ए. डॉक्टर ममता सिंह और स्टाफ नर्स कु. आरती भगत और मधुलिका तेंदुआ की टीम ने सफल प्रसव कराया जिससे जच्चा और बच्चा दोनों को बचाया जा सका दोनों स्वास्थ है बता दे कि झारखंड के रुद्रपुर से जाचकि के लिए निजी वाहन से अस्पताल पैकूं लाया गया उस समय महिला की हालत काफी जटिल स्तिथि में थी चिकित्सक की सक्रियता से समय पे प्रसव कराया गया जिससे दोनों की जान बच सकी। उसके तुरंत बाद ही पास के ही ग्राम हजारीटोली से भी प्रसव के लिए महिला को लाया गया जिसे जांच के बाद चिकित्सक ममता सिंह और स्टाफ की टीम द्वारा दोनों का सफल प्रसव कराया गया। यही पदस्थ है आर.एम.ए डॉक्टर साकेत वर्मा जिनके कार्य दक्षता और सेवा भावना के कारण ब्लॉक मुख्यालय लोदाम सहित जिले में भी इनकी सेवा ली जाती रही है छः माह निरंतर कोरोना ड्यूटी आइसोलेशन सेंटर जशपुर में करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पैकूं में चिकित्सकीय सेवा देने के लिए इन्हें भेजा गया है। चिकित्सको का कहना है कि 5-6 माह से लगातार क्वारंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और कोविड ट्रीटमेंट सेंटर जशपुर में ड्यूटी लगाने के कारण गर्भवती जांच का कार्य एवम् अन्य राष्ट्रीय कार्यकर्म का लक्ष्य भी प्रभावित हुआ है। सीमित संसाधनों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है सभी । जिसे पुनः स्थापित करने की शुरुआत हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button