सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में गठित प्रांतीय जूरी में पूर्व मंत्री , सचिव छत्तीसगढ़ शासन के साथ सरगुजा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ जेपी श्रीवास्तव भी शामिल..
अमित श्रीवास्तव ,हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा सहकारी संस्था को दिए जाने वाले ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार प्रदान करने के लिए चयन हेतु प्रांत स्तर पर एक जूरी का गठन किया गया है, इस जूरी में सरगुजा से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर जे पी श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रांत की इस जूरी में कुल 4 सदस्य हैं, सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन इसके अध्यक्ष होंगे। अशासकीय सदस्य के रूप में वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ जेपी श्रीवास्तव है, सचिव छत्तीसगढ़ शासन (सहकारिता ) एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भी इसके सदस्य होंगे डॉ जेपी श्रीवास्तव की नियुक्ति पर सरगुजा के अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। डॉ जेपी श्रीवास्तव सहकारिता से अनेक दशकों से जुड़े हुए हैं और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।